रायपुर (छग)। नगर निगम जोन 5 की टीम ने डीडी नगर के मुस्कान मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा छिपाकर रखे लगभग 50 हैंड सेनेटाइजर के लिए बेचे जा रहे स्प्रीट को जब्त कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है। जानकारी अनुसार टीम डीडी नगर क्षेत्र में स्थित मुस्कान मेडिकल स्टोर पर पहुंची। पहले संचालक ने दुकान में हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध न होने की जानकारी दी। टीम ने दुकान के अंदर जाकर निरीक्षण किया तो लगभग 50 स्प्रीट हैंड सेनेटाइजर बिक्री करने के लिए रखे मिले। जोन कमिश्नर अरुण धु्रव के नेतृत्व एवं नगर निवेश उपअभियंता सैय्यद जोहेब की उपस्थिति में हैंड सेनेटाइजर को जब्त कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है। नगर निगम के अमले ने समता कालोनी, चैबे कालोनी की दुकानों को बंद करवाकर मुनादी भी की। इसके अलावा उस क्षेत्र के मॉल, चौपाटी, मदिरा दुकानों को बंद करवाया गया।