गया (बिहार)। औषधि विभाग ने जिलेभर में दवा दुकानों पर दबिश देकर 21 के लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। इनमें शहर की प्रसिद्ध लाल एजेंसी व लाल मेडिकल हॉल भी शामिल हैं। सस्पेंडेड 21 दुकानों में 17 दुकानों को नियत अवधि और उसके बाद फार्मासिस्ट उपस्थित कराए जाने तक सस्पेंड किया गया है। एडीसी आरके सिंह ने बताया कि जांच के दौरान अधिकांश दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं मिले, वहीं कुछ दुकानों में क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड व रसीद नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है। जीबी रोड स्थित लाल एजेंसी को लाइसेंस 60 दिन के लिए सस्पेंड किया गया, वहीं नई गोदाम जीबी रोड स्थित मे. लाल मेडिकल का लाइसेंस 60 दिन व उसके बाद फार्मासिस्ट उपस्थित किए जाने तक के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि यदि सस्पेंशन अवधि में दुकान खुली पाई गई तो संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गया शहर के अन्य सस्पेंडेड दुकानों में मेन रोड मुरारपुर स्थित मां मंगला मेडिकल हॉल, विष्णु मार्केट मुफ्फसिल मानपुर स्थित विष्णु मेडिकल हॉल, मेन रोड मुरारपुर स्थित न्यू देव मेडिको, नवागढ़ी स्थित त्रिशुल मेडिकल हॉल, नारायण चुंआ स्थित न्यू गैलेक्सी मेडिकल हॉल और नई गोदाम जी बी रोड स्थित सिद्धी मेडिकल हॉल शामिल हैं। इसके अलावा बांके बाजार का आर्यन मेडिकल हॉल, दरियाआरा आमस का वर्णवाल मेडिकल हॉल, अमारूत का मां मेडिकल हॉल, गुरुआ का पूजा मेडिकल हॉल, आमस का गंगा मेडिकल हॉल, चंडीस्थान का राकेश मेडिकल हॉल, अमारूत डोभी का नयन मेडिकल हॉल, कोठवारा को अग्रवाल मेडिकल हॉल शामिल हैं। आमस स्थित पूनम मेडिकल हॉल, खिजरसराय का अनुग्रह मेडिकल हॉल, सरबहदा का गौरव मेडिकल हॉल, टिकारी को न्यू भगवान मेडिकल हॉल और गुरुआ का विजय मेडिकल हॉल का भी लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। इन दुकानों में से किसी का 30 दिन, किसी का 60 दिन तो किसी का 90 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड अवधि तय किया गया है।