पलामू। पलामू शहर के कई दवा दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे ‘नो फेस मास्क नो मेडिसिन का नोटिस लगा दिया है। मास्क नहीं लगाकर आने वाले को हिदायत दी जा रही है अबकी बार दवा दे दे रहे हैं। आगे जब भी दवा खरीदने आये तो बिना मास्क लगाये दवा लेने नहीं आयें, अन्यथा दवा नहीं दिया जाएगा। वहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराया जा रहा है,ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। दवा दुकानदारों ने यह निर्णय जिले में कोरोना के तीन मरीज मिलने के बाद लिया जाता है। वहीं, दवा दुकान के आगे एक स्टाफ को लगाया गया है,वह दवा लेने वाले लोगों को पहले सेनेटाइज करा रहा है, उसके बाद उसके पर्ची को लेकर काउंटर पर दे रहा है। काउंटर से दवा मिलने पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दवा खरीददार पैसे का भुगतान कर रहे हैं। शहर के कुछ दवा दुकानों में दवा खरीदने के लंबी लाइन प्रतिदिन लग रहा है। बाजार क्षेत्र के दवा दुकान जहां पर भीड़ भाड़ लगता है ,वहां पर पुलिस बल भी तैनात किये गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा सके। तैनात पुलिस जवान लोगों को सोशल डिस्टेसिंग में रहकर दवा खरीदने की नसीहत भी दे रहे हैं। लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने पर ही दवा खरीदते देखे जाने लगे हैं।