मैनपुरी। दिल्ली से आई टीम ने नकली दवाओं की बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए जिले में छापेमारी की। ये कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी, जिससे किसी को भी इसकी भनक पहले से न हो सके। छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मच गया। बीते कई महीनों से मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई नहीं हुई थी। इससे मेडिकल स्टोर संचालक बेफिक्र थे, लेकिन दिल्ली की टीम ने जिले में पहुंचकर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 12 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इस दौरान कई दवाओं की दुकानों पर ताला लटका रहा। क्षेत्र में भी दुकानदारों में भी कार्रवाई का खौफ रहा। टीम अब फिर से कार्रवाई करेगी या नहीं, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। पहले भी कई बार छापेमारी में दवाओं के नमूने लिए गए हैं। हाल ही में लिए गए दवाओं व कॉस्मेटिक्स के नमूनों में से एक कॉस्मेटिक का नमूना जांच में फेल पाया गया है, जिस पर कार्रवाई के लिए तैयारी की जा रही है।