झाबुआ (मध्यप्रदेश)। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन क्षेत्र में दवा दुकानों पर संस्था की नेम प्लेट लगाने का काम कर रही है। एसोसिएशन से रजिस्टर्ड करीब 225 फर्म है, जिसमें से 180 फर्मों पर नेमप्लेट लग चुकी है। शेष मेडिकल फर्मों पर भी नेमप्लेट जल्द लग जाएगी।
जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बाबेल व सचिव राजेश पोरवाल ने बताया कि एसोसिएशन के बोर्ड की बैठक बीते माह हुई, जिसमें सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की फर्मों की एक अलग पहचान हो और एसोसिएशन की एकजुटता दिखे। इसके लिए संस्था से रजिस्टर्ड सभी फर्म (मेडिकल दुकानों) पर नेम प्लेट लगाई जाएगी। इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष महावीर जैन, तनूज कांकरिया, विकास शाह और भारत जडेजा, सह-सचिव दीपक निमजा, कोषाध्यक्ष पंकज ललवानी, कपिल गादिया, पीयूष, विराश पेटलावद, अरुण श्रीमाल आदि के सहयोग से जिलेभर में शहरी, नगरीय क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचलों में स्थित मेडिकल दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है, जिसमें अब तक जिला मुख्यालय झाबुआ सहित रायपुरिया, पेटलावद, सारंगी आदि क्षेत्रों की मेडिकल दुकानों पर नेमप्लेट लगाई जा चुकी है। शेष बची दुकानों पर भी आगामी दिनों में नेमप्लेट लगाने का कार्य जारी रहेगा।