चंबा। चंबा पुलिस ने एक केमिस्ट दुकान में छापा मारकर दुकानदार को प्रतिबंधित दवाएं बेचते रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घर और दुकान से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल, दवाएं, इंजेक्शन और सिरप बरामद कर दुकान और दवाओं को सील कर दिया गया है। दुकान से 240 कैप्सूल, पांच इंजेक्शन और पांच सिरप बरामद किए जबकि घर से 6150 कैप्सूल बरामद किए हैं। इसमें 3970 कैप्सूल ट्रामाडोल और 2180 कैप्सूल एल्पराजोलम के हैं।
जानकारी अनुसार पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि जुलाहकड़ी के पास केमिस्ट नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बेच रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर जुलाहकड़ी स्थित केमिस्ट की दुकान में दबिश दी। इस दौरान एक व्यक्ति को दवाएं खरीदने के लिए भेजा गया। जैसे ही दुकानदार दवा बेच रहा था, पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। दवाई को जब्त करने के साथ दुकान को सील करवा दिया गया। केमिस्ट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसके गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि जुलाहकड़ी में एक केमिस्ट को नशीली एवं प्रतिबंधित दवाएं बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से भी प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुईं। उन्होंने कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वाले सभी लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने उन्हें केमिस्ट की दुकान में छापामारी करने की सूचना दी। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर केमिस्ट की दुकान में दबिश दी। इस दौरान केमिस्ट प्रतिबंधित दवाई बेचता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केमिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।