रायबरेली। एसीएमओ की टीम ने खीरों क्षेत्र सेमरी कस्बे में दवा दुकानों पर दबिश दी। यहां एक मेडिकल स्टोर में क्लीनिक चलता मिला। इसके अलावा क्षेत्र में आठ क्लीनिक अवैध रूप से चलते मिले। सभी क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। खीरों में अवैध रूप से क्लीनिक चलने की शिकायत मिलने पर डीएम ने सीएमओ को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. एसके चक की टीम ने सेमरी पहुंचकर आठ फर्जी डाक्टरों को दबोच लिया। एसीएमओ ने बताया कि सेमरी चौराहा स्थित यश दांत के अस्पताल के संचालक भोला सिंह, डॉ. एबीएस भदौरिया, रमेश बहादुर सिंह, पाल डेंटल क्लीनिक के संचालक नीरज सिंह, बंगाली सूखा रोग क्लीनिक के संचालक गोविंद राय, चौहान मेडिकल स्टोर, राजाबाबू रस्तोगी, शिव बहादुर की अवैध क्लीनिकों को पकड़ कर नोटिस जारी किए है। जवाब आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।