शाहजहांपुर। मेडिकल एंड सेल्स रिपे्रजेंटेटिव एसोसिएशन से जुड़े दवा प्रतिनिधि टाउनहाल स्थित शहीद उद्यान पार्क के पास एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार को संबोधित मांग पत्र डीएम कार्यालय में दिया। इसमें कहा गया कि सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज एक्ट को खत्म न किया जाए। सरकार ने लोकसभा में वेतन संहिता अधिनियम पेश कर दिया गया है। वेतन संहिता अधिनियिम में पूर्व के चार कानून तथा कार्यस्थल सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सेवा शर्तें संहिता में 13 कानूनों को शामिल किया गया है। इन संशोधनों का मकसद मालिकों, पूंजीपतियों के लिए सस्ता मजदूर उपलब्ध कराना है। पहले से मौजूद कानूनों को कमजोर करना, मजदूरों के शोषण को बढ़ाना एक तरह से मजदूरों को मालिकों का गुलाम बनाना है। इसी तरह कई अन्य समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की गई है। इस मौके पर अध्यक्ष मुरारी दीक्षित, सचिव विजय मिश्र, आशीष शुक्ला, विकास तिवारी, सचिन वर्मा, विनीत मिश्र, विनय रस्तोगी, चेतन सक्सेना, हिमांशु, विकास आदि मौजूद रहे।