मोगा। पंजाब के मोगा से दवा फैक्टरी पर छापेमारी कर सील करने की खबर है। इस खबर ने शहर में एक बार तो सनसनी ही फैला दी थी। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) चंडीगढ़ को मिली गुप्त शिकायत के आधार पर टीम ने सेहत विभाग के साथ मिलकर स्थानीय दवा फैक्टरी मालिक के दत्त रोड पर स्थित घर में छापा मारकर करीब 4000 पाउच सफेद पाउडर को सील किया है।
बताया गया है घर में रेड की कार्रवाई के बाद टीम मैजेस्टिक रोड पर स्थित दवाई की फैक्टरी में जांच को चली गई। देर रात टीम ने फैक्टरी सील कर दी। एसटीएफ के डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि 4000 पाउच सफेद पाउडर कब्जे में लिए गए हैं। इन्हें लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जाएगा। टीम ने फैक्टरी में रेड के दौरान छत पर बने एक कमरे से 5-6 ड्रम कच्चा माल का पाउडर भी मिला। फैक्टरी को सील कर दिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि आगे की जांच में इस फैक्टरी से क्या निकलकर आता है, क्योंकि जांच अभी जारी है।