उज्जैन : मध्यप्रदेश पुलिस ने दवा बाजार में लाखों रुपये मूल्य की दवाएं चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आऱोपियों के पास से लाखों रूपये मूल्य की दवाएं जब्त की हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की दवाएं खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी दवा दुकान का पूर्व कर्मचारी है।

उसने खुलासा किया वह दवा दुकान की डुप्लीकेट चाभी बना कर चोरी की वारदात को अंजाब देता था। पुलिस ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के आधार पर रोहित दीपक, जीवन को गिरफ्तार किया है।

सभी पहले दवा बाजार में ही दुकानों पर काम करते थे। मुख्य आरोपित रोहित अभय एजेंसी पर काम करता था।