पूर्णिया। दवा के डब्बा और दवा में एक्सपायरी डेट अलग-अलग। ऐसा ही मामला रूपौली में सामने आया है। सिरप की डिलीवरी प्रखंड क्षेत्र के बिरौली बाजार स्थित मां शारदे मेडिकल में देने के क्रम में दवा दुकानदार के द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर स्टाप के साथ एक्सपायरी डेट का मामला उठाते हुए रुपौली पुलिस को इसकी सूचना दी गई है । मौके पर रुपौली पुलिस पहुंचकर उस सिरप की बोतल के साथ दवा डिस्ट्रीब्यूटर के स्टाफ को पकड़कर रुपौली थाना लाया।
बिरौली स्थित मां शारदे मेडिकल के दुकानदार ने बताया कि पूर्णिया स्थित एक डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा कैलजिका सिरप की 150 एमएल की 19 बोतल की डिलीवरी दी गयी। इसमें डब्बा और दवा में डेट में अंतर है। रुपौली थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी गई। डिस्ट्रीब्यूटर स्टाफ को पीआर बांड भरकर छोड़ दिया गया । ड्रग इंस्पेक्टर रूपौली थाना पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। ड्रग इंस्पेक्टर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है।