झांसी। दवा लाइसेंस के आवेदकों से रिश्वत लेने पर औषधि प्रशासन विभाग के दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को टर्मिनेट किया गया है। आरोपी कर्मचारियों की शिकायत औषधि निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों से की थी। शासन के निर्देश पर सहायक आयुक्त ने टर्मिनेट करने का आदेश दिया।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी कि विभाग में आउटसोर्सिंग पर लगे दो कर्मचारी राहुल शर्मा और फूल सिंह रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार में लगे हैं। उन्होंने इन दोनों कर्मचारियों को हटाने का अनुरोध किया था। पत्र में लिखा गया था कि दोनों कर्मचारियों ने दवा बिक्री के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले दो लोगों से डरा-धमकाकर रिश्वत वसूल की।
कर्मचारियों ने कहा कि उनके जरिये काम करवाओगे तो सस्ते में हो जाएगा। इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की आयुक्त ने झांसी के सहायक आयुक्त को दोनों कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का निर्देश दिया।
सहायक आयुक्त खाद्य मुकेश पालीवाल के अनुसार कि दोनों कर्मचारियों कर्मचारी राहुल शर्मा और फूल सिंह को टर्मिनेट कर दिया गया है।