हलसी। दवा लाइसेंस नहीं दिखा पाने पर एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने हलसी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र स्थित बुद्धा सेवा सदन में छापेमारी की। इस दौरान कुछ दवाओं के सैंपल लिए गए तथा दवाइयों को सील कर जब्त कर लिया गया। संचालक द्वारा दवा बिक्री का लाइसेंस नहीं दिखा पाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम ने बताया कि हलसी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र स्थित बुद्धा सेवा सदन में छापेमारी की थी। इस मौके पर हलसी थाना के एएसआई पिंटू कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे। दुकानदार से लाइसेंस मांगा तो वह इसे नहीं दिखा सका।
दुकान से कुछ दवाओं के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि दवा दुकानदार को कागजात के साथ कार्यालय बुलाया गया है। फिलहाल दुकान को सील कर दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।