रायपुर। जिला दवा संघ के चुनाव के लिए अब सोशल मीडिया में भी प्रचार तेज हो गया है। एसएमएस, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप समेत सभी प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवार अपना प्रचार कर रहे हैं। चुनाव मैदान में उतरे एकता, छत्तीसगढ़ एकता और संकल्प पैनल ने चुनाव के लिए घोषणा पत्र भी जारी किया है। तीनों ही पैनल के उम्मीदवार ऑनलाइन दवा बिक्री का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका दावा है कि इस सिस्टम को बंद करने के लिए वे दिल्ली तक जाकर विरोध करेंगे। पैनलों के घोषणा पत्र में दवा कारोबारियों की हर परेशानियों को दूर करने का दावा किया गया है। तीनों पैनलों के उम्मीदवार हर दिन मेडिकल कांप्लेक्स के साथ ही शहर के उन सभी दवा दुकानों में पहुंच रहे हैं जहां के संचालक एसोसिएशन के सदस्य हैं। एसोसिएशन के सभी पदों पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। पिछली बार के चुनाव में एकता पैनल के उम्मीदवार ज्यादा जीते थे। जो सदस्य इस बार चुनाव लड़ रहे हैं उनमें एकता पैनल से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भरत बजाज पहले भी एसोसिएशन का चुनाव जीत चुके हैं। उनका मुकाबला इस बार विनय कृपलानी और गोवर्धन चंद्राकर से है। उन्हें पिछली बार चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने वासु जोतवानी का भी समर्थन हासिल है। इस बार छह पदों के लिए 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। पिछली बार चुनाव की तुलना में इस साल एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या भी बढ़ी है। इस बार चुनाव में 1175 सदस्य 6 जनवरी को मेडिकल कांप्लेक्स के सभागार में वोट डालेंगे। शाम 4 बजे तक मतदान होने के बाद 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतदान और मतगणना के लिए किसी भी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वहां पुलिस भी मौजूद रहेगी।