वैशाली (बिहार)। जिले के जंदाहा में बदमाशों ने एक दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनिल ठाकुर के रूप में हुई है। बताया गया है कि बाइक सवार तीन बदमाशोंं ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। वारदात का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं, घटना के विरोध में गुस्साये लोगों ने वैशाली-जंदाहा मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। लोगों ने सडक़ के बीचों-बीच टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह फेल है और अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है।  उन्होंने जिले के एसपी और डीएम को हटाने की मांग की।