अम्बाला। हरियाणा स्टेट्स केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राज्य महासचिव अशोक सिंगला ने कहा है कि एचएससीडीए के जिन जिलों में अभी तक चुनाव या सर्वसम्मति नहीं बनी, उनमें आगामी साठ दिनों के अंदर चुनाव करवा लें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें राष्ट्रीय कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि राज्य संगठन 60 दिनों के पश्चात अपनी निगरानी में चुनाव या मनोनयन करवाकर पूर्ण राज्य की सूची राष्ट्रीय कार्यालय को प्रेषित कर देंगे। उल्लेखनीय है कि देशभर में दवा निर्माता कंपनियों की मनमानियों पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय कार्यालय पूरे देश में एक आवाज पर किसी भी निर्णय को ठोस रूप से जारी करवाने के लिए सभी जिलों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कार्यप्रणाली पर ध्यान दे रहा है, ताकि दवा विक्रेताओं के हितों की रक्षा करने के लिए कोई भी निर्णय लेने में आसानी रहे। अत: अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संगठनात्मक एकता के सूत्र में बंधने के लिए जिलों के चुनाव समय की मांग भी है। इससे एचएससीडीए के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यालय की ताकत बढ़े।