मुजफ्फरपुर। मेडिकल उपकरणों व दवा संबंधी सभी सूचनाएं अब ऑनलाइन होंगी। चिकित्सकीय उपकरणों व दवा के प्रबंधन व प्रणाली को प्रभावी करने के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक कार्यशाला हुई। इसमें बताया गया कि ई-औषधि मोबाइल एप्लीकेशन को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुजफ्फरपुर के अलावा भागलपुर, शेखपुरा, सहरसा जिले में भी शुरू करने की तैयारी है। सीएस शैलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस एप्लीकेशन को चरणबद्ध तरीके से सदर अस्पताल सहित रेफरल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शुरू किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर दवा की उपलब्धता की जानकारी एक क्लिक पर होगी। इससे किस अस्पताल में कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी मिल सकेगी।