रायपुर। जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नकली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत पर देवपुरी स्थित गौतम मेडिकल स्टोर के गोदाम पर रेड की। टीम ने यहां से लगभग 20 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की हैं। पूछताछ के बाद मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की चार सदस्यीय टीम ने मेडिकल स्टोर में दबिश दी। मेडिकल स्टोर संचालक शिशुपाल मंधानी से कागजात और अन्य जानकारी मांगी गई। दवाइयों की जांच कार्रवाई को देख संचालक वहां से भाग निकला। इधर विभाग ने मेडिकल स्टोर से लगभग 20 लाख की दवाइयां जब्त की है। इसमें 80 हजार टेबलेट होने की बात सामने आई है। तीन दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है, जिसमें दो दवा के प्रोडक्टर दिल्ली और एक मुंबई की कंपनी बताई जा रही है। जांच करने पहुंची टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नीरज साहू, सुरेश साहू, टेकचंद समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। शहर में कार्रवाई के डर से अन्य मेडिकल स्टोर के संचाकल दुकान को जल्दी बंद कर चले गए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन, रायपुर के सहायक नियंत्रक राजेश क्षत्रिय ने बातया कि नकली दवाएं होने की सूचना पर गौतम मेडिकल एजेंसी पर छापापार कार्रवाई की गई है। अभी तीन दवाओं का सैंपल लिया है। लैब से जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।