मेरठ। औषधि विभाग की टीम ने खैर नगर इलाके में एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं। बरामद दवाओं की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। औषधि विभाग के अधिकारियों के अनुसार एडीसी राजेश श्रीवास्तव ने मंडल के कई जनपदों के अधिकारियों की टीम के साथ खैरनगर स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने करीब तीन घंटे स्टोर को खंगाला और इस दौरान स्टोर से भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बरामद कीं, जिनकी कीमत करीब बीस लाख रुपए आंकी गई है। टीम के अधिकारियों कीशिकायत पर पुलिस ने आरोपी स्टोर संचालक अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।