हाथरस। औषधि निरीक्षक ने एक शिकायत के आधार पर नगर पालिका मार्केट में एक थोक दवा विक्रेता के ठिकाने पर दबिश दी। यहां से दो दवाओं के सैंपल लिए। एक दवा का बिल नहीं दिखा पाने के चलते उसकी बिक्री पर रोक लगा दी है।
जानकारी अनुसार औषधि निरीक्षक दीपक कुमार थोक दवा विक्रेता राजवीर सिंह की फर्म मोहनी इंटरप्राइजेज पर पहुंचे। यहां पर करीब दो घंटे तक उन्होंने छानबीन की। दवाओं के बिल आदि को जांचा। डीआई दीपक कुमार को फर्म पर नींद की दवा अल्प्राजोलम के 85 डिब्बे मिले। डीआई ने बताया कि इस दवा के बिल मांगे तो फर्म स्वामी बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसे लेकर इस दवा की बिक्री बिल दिखाए जाने तक के लिए रोकने के निर्देश दिए। यहां से उल्टी की दवा और एक एंटीबायोटिक दवा का नमूना लिया गया। इसे जांच के लिए भेजा गया है।