दिल्ली एयरपोर्ट पर आईएसएफ कर्मियों ने तकरीबन 25 लाख रुपये मूल्य की मिर्गी-रोधी कैप्सूल ले जा रहे किर्गिस्तान के दो नागरिकों को पकड़ा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों की गतिविधि संदिग्ध पाए जाने के बाद 20 नवंबर की दोपहर के आसपास इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
उन्होंने कहा कि दो यात्रियों, जो किर्गिस्तान के नागरिक हैं, के पास से भारी मात्रा में रेगापेन 300 मिलीग्राम कैप्सूल से भरे पांच बड़े ट्रॉली बैग बरामद किए गए। वे दोपहर 3 बजे आईजीआई हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले एयर अस्ताना विमान में सवार होकर अल्माटी के लिए जा रहे थे। रेगापेन एक मिर्गी-रोधी दवा है और मादक द्रव्य-विरोधी अधिकारियों का कहना है कि इसका दुरुपयोग एक मनोदैहिक पदार्थ के रूप में भी किया जाता है।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार की भारत के फार्मा सेक्टर में 10-12% हिस्सेदारी पर नजर
अधिकारी ने कहा, “चूंकि यात्री इतनी बड़ी मात्रा में दवाएं ले जाने के लिए वैध प्राधिकरण प्रस्तुत नहीं कर सके, इसलिए उन्हें विमान से उतार दिया गया और सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।”