नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण बाजार में हैंड सैनिटाइटर की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नया कदम उठाया है। राजधानी में ड्रग्स और कॉस्मेटिक्स के सभी निर्माताओं को 30 जून 2020 तक की अवधि के लिए एथ्नोल आधारित हैंड सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दे दी है। इसके लिए अलग से लाइसेंस नहीं लेना पड़ेगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी। दिल्ली सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी में हैंड सैनिटाइजर की कमी को पूरा किया जा सकेगा। इससे लोगों को राहत मिल कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हैंड सैनिटाइजर की बढ़ी मांग के कारण काफी लोगों को हैंड सैनिटाइजर दवा दुकानों से मिल नहीं रहा है। इसी के चलते सरकार ने इसके निर्माण की छूट दी है।