जयपुर। नई दिल्ली से आई ड्रग विभाग की टीम ने जयपुर के मुरलीपुरा की परमहंस कॉलोनी स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कई दवाइयों के सैंपल लिए हैं। टीम ने यह कार्रवाई प्रदेश में नकली दवाएं बिकने की शिकायत पर की है। नकली दवाएं कहां से मंगाई जा रही हैं और इन्हें कहां सप्लाई किया जाता है, इस बारे में टीम ने जानकारी जुटाने का ्रपयास किया। टीम ने ऑनलाइन बिक रही दवाओं की भी जानकारी ली है। जांच में सामने आया है कि पिछले काफी समय से जयपुर और आसपास के इलाके में नकली दवाओं की बिक्री हो रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर केवल दिखावे की कार्रवाई की जा रही है। नतीजतन दिल्ली की टीम को यहां आकर कार्रवाई करनी पड़ी। स्थानीय अधिकारियों ने पूरे मामले को रूटीन कार्रवाई बताया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सेंट्रल टीम ने किस दवा के सैंपल लिए हैं।