रोहतक। पीजीआई रोहतक में आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। यहां की कैथ लैब में दिल संबंधी रोग के इलाज के लिए अब उन्हें प्राइवेट दुकानों से महंगी दवा व उपकरण खरीदने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, सरकार ने पीजीआई स्थित अमृत स्टोर पर दवा, उपकरण व दिल के इंजेक्शन समेत अन्य सामान उपलब्ध करा दिया है। निजी मेडिकल स्टोरों के मुकाबले अमृत स्टोर पर 80 फीसद तक सस्ती दवाइयां व उपकरण मिलेंगे। इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा।
करीब दो वर्षों से बंद पड़ी इस कैथ लैब को दोबारा शुरू किया गया है। यहां करीब छह करोड़ की लागत से आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। कैथ लैब में रोजाना इलाज कराने वाले औसतन 10 मरीजों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। बता दें कि यहां आने वाले दिल के मरीजों को एक इंजेक्शन लगाया जाता है। निजी मेडिकल स्टोर से इस इंजेक्शन की कीमत करीब 30 हजार रुपये होती है। ऐसे में कमीशन के लालच में विभाग के चिकित्सक व एक अन्य चिकित्सक ने अधिकारियों से सेटिंग कर खुद की ड्यूटी भी मरीज देखने के लिए लगवा ली थी। अब अमृत स्टोर पर उक्त इंजेक्शन करीब आठ से दस हजार रुपये में उपलब्ध होने के कारण चिकित्सकों की कमीशनखोरी पर भी अंकुश लग सकेगा और मरीजों को भी सीधा फायदा होगा।