अम्बाला।  4 मई 2019 से 14 मई 2019 तक यू एस ए में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे ड्रग्स कन्ट्रोल जनरल ऑफ इंडिया डॉ ईश्वरैया रेड्डी व हरियाणा राज्य औषधि नियंत्रक डॉ नरेन्द्र आहूजा ने विश्व स्तरीय बैठक में भारत की फार्मेसी की अपनी क्षमता व इरादों को सशक्त रूप से प्रमाण सहित दिखाया । बैठक कई चरणों मे चली जिसके एक चरण में USP के साथ MOU के लिए अमरीकी एफ डी ए ने हस्ताक्षर करने के लिए सहमति जताई है जिसे निकटतम समय मे पूरा कर लिया जाएगा।

जब फार्मेसी में भारत की क्षमता एवं इरादों को व्यक्त किया जा रहा था उस समय डॉ नरेन्द्र आहूजा के आत्मविश्वास पूर्ण व्यतव्य को सुनने हेतु एकटक बिना पलक झपकाए एक एक शब्द को व्याख्या सहित सुनने हेतु समय सीमा को भी दरकिनार कर दिया आत्मविश्वास से फार्मेसी को और बेहतर बनाने के इरादे बस सुनते ही रहें ऐसा माहौल बन गया ।