बिहार के पुपरी में संचालित अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को कार्रवाई की गई। किन्तु भारी प्रतिरोध के कारण मात्र दो नर्सिंग होम को सील किया जा सका।

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पीएचसी एसएमओ डॉ. सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने अवैध रूप से संचालित मां मंशा व बाला जी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।

टीम के प्रतिरोध के कारण कार्रवाई रोक दी गई। इस बात की जानकारी मिलते ही अन्य नर्सिंग होम संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। किन्तु जिस नर्सिंग होम को सील किया गया है, उसके संचालक उग्र हो गए।

पीएचसी पहुंचकर हंगामा मचाने लगे। कार्यवायी का विरोध करने वाले लोगों का मानना था कि नियमानुसार कार्य नही किया गया है। वहीं कार्यवायी में एकरूपता नही बरती गई है।