पाली। ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने डॉक्टर की पर्ची के बिना दवा दे रहे दो मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। उक्त दोनों मेडिकल स्टोर पर टीम को फार्मासिस्ट नहीं मिले। वहीं स्टोर में कई अनियमितताएं भी पाई गई। इसके चलते टीम ने एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस पूरी तरह से कैंसिल कर दिया, जबकि दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक का लाइसेंस 25 दिन के लिए निलंबित किया।
जानकारी अनुसार ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर बलदेव चौधरी की मौजूदगी में पॉपुलर मेडिकल एंड जनरल स्टोर और विनायक मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर दबिश दी। वहां पर उनको फार्मासिस्ट नहीं मिला। इसके अलावा टीम को और भी कई अनियमितताएं मिली। दोनों ही मेडिकल स्टोर में सेल बिल की अनियमितता, शेड्यूल एच-1 व जुकाम-बुखार, खांसी की दवाइयों की बिक्री बिना बिल और बिना मरीज के रिकार्ड के देना पाया गया। इसके बाद सहायक औषधि नियंत्रण अधिकारी भरत गोस्वामी ने पॉपुलर मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त कर दिया। जबकि विनायक मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस 25 दिन के लिए निलंबित किया। ड्रग कंट्रोल की टीम ने पॉपुलर मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई कर उसका लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त किया है। इसके यहां पर पहले भी कई बार शिकायतों के चलते यह मेडिकल स्टोर ड्रग कंट्रोल ऑफिस की नजरों में था। आखिरकार भास्कर की टीम ने जब स्टिंग कर एक बार फिर से मामला उजागर किया तो ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट को इसका लाइसेंस निरस्त करना पड़ा।