बनबसा (चंपावत)। पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही विदेशी कॉस्मेटिक का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार समेत दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, एसआई नैनराम विश्वकर्मा, कांस्टेबल विजय पाल सिंह, सुभाष जोशी, योगेश जोशी, कुलदीप सिंह गश्त पर थे। उन्हें नेपाल से बनबसा के लिए तस्करी की बड़ी खेप पहुंचने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने तस्करों को पकडऩे के लिए जाल फैलाया। इसी बीच ब्रिगेडियर फार्म के पास होंडा सिटी कार (डीएल 3 सीएके 4508) को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस को देख कार चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मार्ग संकरा होने के चलते पुलिस ने कार को पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस को कार में विदेशी कॉस्मेटिक की बड़ी खेप मिली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में 13 पेटी में 390 पैकेट कुल 9360 नग लिपस्टिक लिप ग्लौस, दो पेटी में 34 पैकेट कुल 408 नग सुपर लैक्मे बेबी पाउडर, एक पेटी में 30 पैकेट कुल 360 नग लैक्मे सुपर पाउडर बरामद किया गया। सीओ आरएस रौतेला ने बताया कि तस्कर बनबसा निवासी हरीश नेगी और गढ़ीगोठ निवासी प्रदीप रावत को सामान समेत बनबसा सीमा शुल्क विभाग (कस्टम विभाग) के सुपुर्द कर दिया गया है। कस्टम विभाग ने सामान को जब्त कर तस्करों पर कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्करों से जब्त किए गए सामान का मूल्यांकन किया जा रहा है।