मुंबई। मुंबई के उपनगर अंधेरी में पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 लाख रुपये की नशीली दवा ‘मेफेड्रोन’ जब्त की है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर अंबोली पुलिस ने उन्हें पकडऩे के लिये जाल बिछाया। जब दोनों मोटरसाइकिल से वीरा देसाई रोड पहुंचे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इंस्पेक्टर दया नायक ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ बरामद की। यह एक किस्म की नशीली दवा है। इसे ‘म्यू-म्यू’ और ‘एमडी’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतिबंधित दवा की कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। दोनों आरोपियों की पहचान इमरान अब्दुल खालिद अंसारी (32) और अफजल हुसैन मुमताज अली अंसारी (38) के तौर पर हुई है। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नायक ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी बेहद अहम है क्योंकि उसे उपनगर में सबसे बड़े मादक पदार्थ तस्करों में से एक माना जाता है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से कुछ नकद राशि, प्लास्टिक के कुछ बैग, वजन तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन और मोबाइल फोन बरामद किया है।