नगर। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बगैर चिकित्सा दस्तावेज के प्राइवेट प्रेक्टिस करने पर दो झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी भंवरलाल बुनकर ने बताया कि बीसीएमओ डॉ. सचिन खंडेलवाल की ओर से एसडीएम राजवीर सिंह यादव और सीएमएचओ डॉ. गोपाल शर्मा के निर्देश पर कस्बे के मूडिया रोड स्थित मुस्ताक क्लिनिक और इंदिरा सर्किल स्थित एक निजी क्लिनिक पर कार्रवाई की गई। जिस पर मुस्ताक क्लिनिक संचालक फजरू खां सहित एक अन्य झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ बगैर चिकित्सा संबंधी शैक्षणिक दस्तावेजों के मरीजों का उपचार करने का मामला दर्ज कराया है। बीसीएमओ की ओर से उक्त दोनों निजी क्लिनिकों पर कार्रवाई के दौरान दवाएं व स्वास्थ्य जांच संबंधी उपकरण जब्त किए गए थे।