वाराणसी में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। समस्त आयुष्मान पात्रों का गोल्डेन कार्ड आशा, ग्राम पंचायत सहायक और आयुष्मान मित्र द्वारा बनाया जा रहा है।

पिछले दो माह में एक लाख से अधिक गोल्डेन कार्ड बनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि समस्त पात्र जिनका गोल्डेन कार्ड बन गया हैं, अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल से प्राप्त कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं।

बचे हुए लाभार्थी जिनका गोल्डेन कार्ड नहीं बना है, उनका विकास खंड/शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर माइक्रोप्लान बनाकर कार्ड बनवाया जा रहा है।