मैनपुरी। आगरा फैक्टरी में जब से अमानक दवा पकड़ी गई है, तब से औषधि प्रशासन ने मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट ना रखने पर डी आइ उर्मिला यादव ने दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए हैं। मैनपुरी जिले में काफी संख्या में मेडिकल स्टोर हैं जिनका संचालन  बिना फार्मासिस्ट के चल रहा है। निरीक्षक के नोटिस के बाद मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट ना होने से छाछा में श्रीराम मेडिकल स्टोर, सकरा में संजीव मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की गई। आगरा ड्रग लाइसेंसिंग अथोरिटी ने मेडिकल स्टोर का संचालन बंद करने के आदेश दिए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा है कि निर्देशों के बाद भी मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं रखेंगे तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।