मुरादाबाद। औषधि विभाग की टीम ने शहर के दो मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर 15 लाख से ज्यादा कीमत की अमानक दवाइयां जब्त की हैं। हालांकि, बचाव के लिए इन दवाओं के बिल असली पाए गए। शहर में ये दवाइयां गाजियाबाद से सप्लाई की जा रही थी। औषधि टीम ने दवा को सीज कर दिया है। जांच के दौरान इस दवा में एक ऐसा केमिकल भी मिला है जिसके इस्तेमाल से व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है। दरअसल, इसे सेक्सवर्धक क्रीम के रूप में बेचा जा रहा था।
जानकारी अनुसार ड्रग्स इंस्पेक्टर नरेश मोहन को पिछले काफी समय से शहर के कई मेडिकल स्टोर्स पर नामी कम्पनी की दवाइयां नकली बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर टीम लगातार ट्रेस कर रही थी। जिस कम्पनी के नाम पर दवा बेची जा रही थी, उसके प्रतिनिधियों और पुलिस टीम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में जिंदल मेडिको और स्टेशन रोड स्थित मेडिकल स्टोर एयर मेडिको पर छापा मारा। यहां टीम को एंटी फंगल क्रीम पेंटम प्लस प्लस की 14 हजार 400 पेटी और दूसरे मेडिकल स्टोर से 400 पेटी बरामद हुईं। ये सभी नकली मिलीं। इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए पहले भेजे गए थे। वहीं, टीम ने एक और आयुर्वेदिकक्रीम पकड़ी है। इसे सेक्सवर्धक बताकर बेचा जा रहा था। टीम के मुताबिक उसमें ऐसे केमिकल हैं जो व्यक्ति को नपुंसक तक कर सकते हैं। टीम ने सभी दवाओं को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी मुरादाबाद मंडल में करोड़ों की नकली दवाइयां पकड़ी जा चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद ये गोरखधंधा जारी है।