श्रीगंगानगर (राजस्थान)। दो साइकेट्रिक हॉस्पिटल के लाइसेंस कैंसिल किए जाने का मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय सिंगला के निर्देशन में यह कार्रवाई श्रीगंगानगर जिले में की। विभाग की टीम ने दोनों अस्पतालों को बंद करवा दिया है।

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि जिले के सीमावर्ती गांवों में अवैध चिकित्सीय प्रेक्टिस की सूचना मिली थी। सूचना के तहत टीम गठित कर पड़ोसी गांव साधुवाली में निरीक्षण किया। मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल एवं दिशा साइकेट्रिक क्लिनिक चलाए जाने की पुष्टि हुई।

दस्तावेजों में काफी कमियां मिलीं

श्रीराम हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों में काफी कमियां पाई गईं। इसके चलते तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल का लाइसेंस कैेंसिल कर संचालन बंद करवा दिया गया है। अब अस्पताल व अस्पताल प्रबंधन पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को साइकेट्रिक हॉस्पिटल की आड़ में नशा बेचने की शिकायतें मिलती रहती हैं। नशा मुक्ति केन्द्रों में भी मरीजों के इलाज के नाम पर नशा बेचने के मामले प्रकाश में आ रहे थे।