नई दिल्ली: अवैध दवा कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. नई दिल्ली स्टेशन पर दो दिनों चले छापे के बाद दिल्ली सरकार के ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने करीब 45 लाख रुपये के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त किए हैं. यह इंजेक्शन पशुओं पर इस्तेमाल किए जाते हैं.

ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल्स लैब को भेज दिए गए हैं. दुधारू पशुओं में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन का उपयोग किया जाता है.

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन से मवेशियों के साथ-साथ उस दूध को पीने वाले मनुष्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. साथ ही कहा कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगभग 45 लाख का है. जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी.