इंदौर। नकली ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बनाने का मामला सामने आया है। द्वारकापुरी पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के साथ मौके पर रेड की। यहां एक फैक्टरी में भारी मात्रा में यह काम हो रहा था। यहां से केमिकल भी जब्त हुआ है। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ममता नगर में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। यहां स्थित एक मकान से बड़ी मात्रा में केमिकल जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में गुजरात निवासी आरोपी भीम ने बताया कि यहां पिछले कुछ माह से वह पहली मंजिल पर किराए पर रह रहा था। यहां रहते हुए वह नकली ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बनाने का काम करने लगा। नकली इंजेक्शन को भाव शहर के कई किराना स्टोर्स और मेडिकल स्टोर्स में सस्ते दामों में सप्लाई कर रहा था। उसने यह भी कहा कि इस इंजेक्शन को डेयरी संचालक गाय-भैंस का दूध निकालने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। ड्रग इंस्पेक्टर के मुताबिक टीम ने बड़ी मात्रा में केमिकल और बोतल बरामद की है।