अम्बाला। कोरोना वायरस की दहशत के चलते जहां लोग जनसेवा में अपनी जमा पूंजी भी लगा पुण्य प्राप्त करने के मन से काम करना चाहते हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग इसे धन एकत्रित करने का मौका समझ काम कर रहे हैं । इसी क्रम में नकली डिटॉल साबुन व अन्य कई नामी कम्पनियों के साबुन बेचे जाने की सूचना औषधि प्रशासन अम्बाला को मिली तो अम्बाला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी लाइसेंसिंग अथॉरिटी सुनील चौधरी ने ड्रग्स कन्ट्रोल ऑफिसर प्रवीण कुमार को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा। ड्रग्स कन्ट्रोल ऑफिसर प्रवीण कुमार ने बब्याल रोड पर स्थित सचदेवा जनरल स्टोर पर दबिश दी तो मौके पर सूचना अनुसार बिना कवर के बड़ी संख्या में साबुन मौजूद मिले क्योंकि इनमें से डिटॉल साबुन पर ही नियमानुसार कार्यवाही कर सकते थे। वैसा ही किया गया।