हिमाचल प्रदेश : प्रदेश के कांगड़ा में नकली डॉक्टर से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई थी। इस मामले में करसोग पुलिस ने दवाइयों के सप्लायर को मंडी से गिरफ्तार किया है।
डीएसपी गीतांजली ने कहा कि दवाइयों के सप्लायर को पहचान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी कि वह दवाएं कहां से लाता है।
बता दें कि आरोपी ठाकुर मेडिकल एजेंसी का मालिक है । उसकी पहचान धर्मलाल ठाकुर के रूप में हुई है।
भंथल में मिली प्रतिबंधित दवाइयों के बाद आरोपी नकली डॉक्टर ने बताया था कि मंडी का एक सप्लायर उसे यह दवाइयां देता है।
पुलिस ने पहले धर्मपाल के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था, जहां पर उसे कुछ नहीं मिला, लेकिन जब आरोपित प्रताप का मौके पर ले जाकर पहचान करवाई गई तो उसने धर्मपाल से दवाइयां लेने की बात कही।