वाशिंगटन। नकली दवाइयां बेचने वाली 250 से अधिक वेबसाइट को बंद कर दिया गया है। इन दवाओं को वजन घटाने (weight loss) और मधुमेह रोकने (preventing diabetes) के नाम पर बेचा जा रहा था। साइबर सिक्योरिटी फर्म ब्रेडशील्ड (Cybersecurity firm BreadShield) ने जीएलपी 1 वर्ग में यह कार्रवाई की।
फर्म ब्रैंडशील्ड की कार्रवाई
साइबर सिक्योरिटी फर्म के सीईओ योन केरेन के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और बाजार से जुड़ी 6,900 से अधिक अवैध दवाइयां हटाई गई हैं। इसमें भारत में 992, इंडोनेशिया में 544, चीन में 364 और ब्राजील में 114 दवाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मोटापा कम करने का दावा करने वाली कंपनियों के बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका सहित दर्जनभर देशों में ओजेम्पिक व अन्य जीएलपी-1 के नकली संस्करणों से जुड़े घातक प्रभाव मिले हैं। जीएलपी-1 यानी ग्लूकागन जैसा पेप्टाइड-1 एमिनो एसिड पर आधारित पेप्टाइड हार्मोन है। यह कुछ न्यूरॉन्स की ओर से मस्तिष्क को संदेश भेजता है और भूख पर भी कंट्रोल करता है।