वाराणसी : पिछले दिनों कई दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजी गई थी उन दवाओं की रिपोर्ट में पता चल है कि इसमें से कई दवाएं नकली है। बता दें कि खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने हाल ही में छापेमारी कर आठ मेडिकल स्टोर संचालकों के यहां से दवाओं का सैंपल लिया था।
क्या आप इस बात को जानते हैं कि जिन दवाओं को महंगे दाम पर खरीदकर मरीज को खिलाया जा रहा हैं, असल में उनमें से बहुत सी दवाएं नकली हैं। और इस तरह के काम में कई मेडिकल स्टोर संचालक संलिप्त हैं, जो नकली दवाएं बेच रहे हैं।
दवाओं के सैंपल जांच के लिए राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला (लखनऊ) भेजा गया था। जिसमें आठों दवाएं नकली पाई गईं। रिपोर्ट आते ही इन सभी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जनवरी से अब तक 30 मेडिकल स्टोर संचालक औषधि प्रशासन के हत्थे चढ़ चुके हैं लेकिन दवाओं के नकली कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
वाराणसी के औषधि निरीक्षक ने कहा कि आठ मेडिकल स्टोर से नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें सभी दवाएं नकली पाई गई हैं। नमूनों की रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।