रुडक़ी/भगवानपुर। औषधि विभाग की रेड के बाद क्षेत्र में नकली दवाओं के कारोबार से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है। छापामारी के बचने के लिए कई कंपनियों ने नकली दवाओं को समीपवर्ती जिलों और दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों में भेजना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि रुडक़ी और आसपास के क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े में नकली दवाओं के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई हो चुकी हंै। मुरादाबाद की टीम ने रुडक़ी में छापेमारी कर नकली दवा बनाने वाली कंपनी को पकड़ा था। इसके बाद विभागीय अधिकारियों की नींद टूटी और टीम ने रुडक़ी में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद कीं। इस दौरान टीम ने खुलासा किया कि फूड प्रोडक्ट के लाइसेंस की आड़ में प्रतिबंधित और नकली दवाएं बनाई जा रही थीं। इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं, मुरादाबाद की टीम के बाद अब स्थानीय औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई से नकली दवा बनाने वाले खौफ में हंै। अब देखने वाली बात यह है कि इन कंपनियों पर क्या कार्रवाई होती है। हरिद्वार के औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि जल्द ही भगवानपुर क्षेत्र में छापेमारी कर नकली दवाएं बनाने वाली इन कंपनियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।