उत्तराखंड : पुलिस ने उधम सिंह नगर के एक मकान पर छापेमारी करते हुए नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। पकड़े गए नकली दवाओं की कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है.
पुलिस को मकान से करोड़ों की दवाइयां और उपकरण भी मिले हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लोगों के गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस को मौके पर 14 पेटी यूरिमैक्स डी, 10 रैपर के कट्टे सिप्ला कंपनी, 10 कट्टे डाई बेसिस, 6 कट्टे मेड स्टार्च, 2 कट्टे माइक्रो क्रिस्टलाइन सैल्यूकोज, 4 कट्टे मैग्निशियम स्टीरेट, 2 प्लास्टिक की थैली, यूरीमैक्स डी की खुली गोलियां 65 किलो बरामद की हुई हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंडा क्षेत्र के एक घर में फैक्ट्री लगाकर ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाई जा रही है।
पुलिस को मौके से सिप्ला व अन्य कंपनियों की नकली दवाओं की बड़ी खेप मिली. फैक्ट्री में करीब 50 लाख रुपये कीमत की मशीनें लगी थीं.