मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के SKMCH के समीप एक मकान में नकली सामान बनाने का भंडा फोड़ हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान कई कंपनी के नकली दवा, सामान समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी के दौरान वहां से कई कंपनियों का रैपर व बोतल के साथ पैकिंग मशीन भी मिली है. मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है. कंपनी के अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही है.

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर, ठंडा तेल, जीवन रक्षक दवाएं, फेसवाश समेत अन्य सामान जब्त किया गया है.

बताया गया कि एक निजी कंपनी के निदेशक मुस्तफा हुसैन को जानकारी मिली कि एसकेएमसीएच के समीप सरोज महतो के घर में नकली सामान बनाने की फैक्ट्री चलती है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही पूरा काम होता था. कभी भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई. बताते चलें कि गत महीने भी अहियापुर में ब्रांडेड कंपनी का नकल कर जिंस पैंट बनाने का पर्दाफाश किया गया था.