गया। बिहार के बोधगया में पिछले दिनों दर्द की दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया गया था। इस फैक्ट्री की जांच के दौरान फैक्ट्री से 25 लाख से अधिक वायल मिले। साथ ही 60 हजार कफ सिरप भी बरामद की गई है।

फैक्ट्री से कई मशीन व कच्चा माल बरामद भी किया गया है। दोनों दवाएं काफी महंगी हैं। इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।

फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर मशीन, कच्चा सामान, कफ सिरप बनाने के लिए लाखों की संख्या में शीशी का बोतल मिला है। इन सभी सामान को जब्त किया गया है।

इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं किया गया है। इस कारण से जब्त सामान को मानपुर पीएचसी में रखा गया है। इसके बाद गया सीजीएम को नकली फैक्ट्री से जब्त सामान की जब्ती सूची बनाकर समर्पित की गई।