भगवानपुर। औषधि नियंत्रण विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने फूड प्रोडक्ट बनाने वाली 10 कंपनियों में दबिश दी। साथ ही, कंपनी में बन रहे फूड सप्लीमेंट के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। यह कार्रवाई फूड लाइसेंस की आड़ में नकली दवाएं बनाए जाने और फूड सप्लीमेंट में मिलावट की शिकायतों को देखते हुए की गई। गौरतलब है कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फूड लाइसेंस की आड़ में नकली दवा बनाने का मामला पकड़ा जाने के बाद से औषधि नियंत्रण विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। इसी के चलते दोनों विभाग संयुक्त रूप से ऐसी कंपनियों की जांच कर रहे हैं। इनको फूड लाइसेंस जारी किया गया है। भगवानपुर क्षेत्र में दोनों विभागों की टीमों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की दस ऐसी कंपनियों में जाकर जांच की, जिन्हें फूड लाइसेंस जारी किया है। इस दौरान डीओ मुख्यालय राजेंद्र सिंह रावत, डीओ हरिद्वार राजेंद्र पाल सिंह, ड्रग कंट्रोलर सुरेंद्र सिंह भंडारी, फूड इंस्पेक्टर संतोष कुमार, संदीप कुमार, कपिल देव, ड्रग इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।