रुडक़ी। नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्रियों से संबंध रखने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों की अब खैर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के औषधि विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और औषधि विभाग के इंस्पेक्टर के साथ मिलकर आठ सितंबर को नकली दवाई बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों को पकड़ा था। इस दौरान केवल दो लोग ही विभागीय टीम के हत्थे चढ़ पाए थे। मौके से टेबलेट पैकिंग की महंगी मशीनें और भारी मात्रा में नकली दवा जब्त की गई थी। कार्रवाई के दौरान नकली दवा के इस काले धंधे से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। छह लोगों के खिलाफ तो एफआइआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, विभागीय अधिकारियों का मानना है कि नकली दवा बनाने वाले इस गिरोह से और लोग भी जुड़े हुए हैं। कुछ मेडिकल स्टोर भी इसको लेकर विभाग के निशाने पर है, जिन पर कार्रवाई की तैयारी है। इसके लिए दोनों प्रदेशों की टीमें जानकारी साझा कर रही हैं।