अलीग़ढ। महानगर के सासनी गेट इलाके से नकली दवा प्रकरण में फरार चल रहे कमलेंद्र उर्फ कुक्कू को पुलिस ने ऑपरेशन-420 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने पूर्व में जेल भेजे गए अशोक के साथ मिलकर दवाओं की पैकिंग करने व बाजार में सप्लाई देने का काम करना स्वीकारा है। पूछताछ में उसने अन्य तथ्य भी उजागर किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर सासनी गेट के अनुसार कानपुर की क्राइम ब्रांच की सूचना पर पिछले सप्ताह यहां सासनी गेट ब्रह्मनपुरी से अशोक नाम के फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक को पकड़ा था। वह कानपुर से नकली दवा लाकर उन पर यहां लेबल लगाकर अलीगढ़ के अलावा मेरठ तक सप्लाई दे रहा था। उसी से पूछताछ में उसके साथी कमलेंद्र पुंढीर उर्फ कुक्कू निवासी रामलीला मैदान का नाम उजागर हुआ था। कई दिन के प्रयास के बाद ऑपरेशन-420 के तहत कुक्कू को गिरफ्तार कर लिया है। उसने स्वीकारा है कि नकली दवा बनाने में पैकिंग करने व बाजार में सप्लाई देने में उसकी भूमिका थी।