अम्बाला, बृजेन्द्र मल्होत्रा। करीब 4 महीने पहले ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ईश्वरैया रेड्डी को हरियाणा राज्य औषधि नियंत्रक डॉ. नरेंद्र आहूजा ने कई राज्यों के औषधि नियंत्रकों की उपस्थिति में लिखित रूप में तथ्यों का हवाला देते हुए मांग की थी कि ई-सिगरेट को देशभर में युवाहित में अविलम्ब बैन कर दिया जाए।
बात सार्वजनिक हुई तो पीएमओ के संज्ञान में भी आ गई कि हरियाणा के नरेंद्र ने जो मांग रखी वो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचाई जाए और हुआ भी ऐसा ही। एक नरेंद्र की फाइल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टेबल पर ध्यानाकर्षण हुआ तो शीघ्र बैठक प्रस्तावित हुई। इस बीच हरियाणा सरकार ने प्रदेश में ई-सिगरेट पर बैन की अधिसूचना जारी कर दी। जिसने मांग की सार्थकता पर जोर दिया। केंद्रीय सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में ई-सिगरेट का मुद्दा आते ही ध्वनिमत से पारित कर देशभर में ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। बात केंद्रीय सरकार के सदन से आई तो देशभर में चर्चा का विषय बन गई कि नरेंद्र की मांग को नरेन्द्र मोदी ने गम्भीरता से ले युवाहित में ई-सिगरेट को देशभर में बैन कर दिया।