झारखंड के हजारीबाग में कार्यपालक दंडाधिकारी दीपा खलको ने चौपारण प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम और क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया.
इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय के आदेश पर कुछ नर्सिंग होम और क्लीनिक का निरीक्षण किया गया. इसमें संचालित नर्सिंग होम और क्लीनिक की भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया
दीपा खलको ने कहा कि जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा. वहीं डॉ योगेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रखंड में संचालित एसएम मेमोरियल अस्पताल के साथ कई बातों का निरीक्षण किया गया ।