बिहार के गया में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को अब तक सील नहीं किया जा सका है। सिविल सर्जन ने कुछ दिनों पहले इसे सील करने का आदेश दिया था।

उन्होंने पत्र जारी करते हुए अस्पताल के प्रभारी को अवैध नर्सिंग होम सील करने का आदेश दिया था। इस दौरान स्थानीय स्तर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा अधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। कार्यवाही नहीं होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में मगध नर्सिंग होम की तरह कई अवैध नर्सिंग होम धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।

नर्सिंग होम में छोटे से लेकर बड़े ऑपरेशन बड़े धडल्ले से किए जा रहे हैं और जिसका खामियाजा मरीजों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।

कोंच में संचालित मगध नर्सिंग होम में तिलक ऑपरेशन की वजह से 17 दिसंबर की रात एक महिला की मौत हो गई थी वहीं परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में सीएनएमएस ने नर्सिंग होम को सील करने का आदेश दिया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।